दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन औलिया मरकज के मामले के बाद उलमा ने अपील की है कि अगर कोई जमात वहां गई हो या फिर कोई व्यक्तिगत तौर पर कार्यक्रम में गया हो तो आइसोलेशन में रहे और अपनी जांच करा ले।
शहर से निजामुद्दीन मरकज में जमातों के अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी मजहबी कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए लोग आते-जाते रहते हैं। शहरकाजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी ने मंगलवार को जमातों के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि शहर की किसी जमात के वहां होने की तस्दीक नहीं हुई है। फिर भी अगर कोई गया हो तो अपनी, अपने घर की और मिलने वालों की खैरियत के लिए आइसोलेशन में रहे। इसके साथ ही जांच भी करा ले।
नायब शहर काजी हाफिज मामूर अहमद ने भी लोगों से अपील की है कि एहतियात बरतें। कोई इस बीच मरकज में गया हो तो तन्हाई में रहे और जांच कराए। कोरोना वबा है और खतरनाक है। ऐसे में एहतियात बरता जाना बहुत जरूरी है।