खाली सड़क पर कार दौड़ाकर टिकटॉक वीडियो बनाना दो युवकों को पड़ा महंगा

आगरा में लॉकडाउन के बीच खाली सड़क पर दो युवक कार दौड़ाकर टिकटॉक वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने युवकों की हरकत को देख लिया। कार को रोकने के बाद दोनों को थाने पर ले आई। कार को सीज कर दिया गया। युवकों के माफी मांगने पर छोड़ दिया गया। 


लोहामंडी के सिरकी मंडी निवासी जीतू अपने दोस्त के साथ कार में निकला था। दोस्त कार चला रहा था। जीतू मोबाइल से टिकटॉक के लिए वीडियो बनाने लगा। नौबस्ता पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी कार लेकर जीतू आया। 

दोनों को थाने ले गई पुलिस 

पुलिस ने चेकिंग में कार को रोक लिया। दोनों से घर से निकलने का कारण पूछा। हाथ में मोबाइल देखकर ज्यादा पूछताछ की। जीतू ने बताया कि वो टिकटॉक के लिए वीडियो बना रहा था। इस पर पुलिस दोनों को थाने पर ले आई। 



जीतू के दोस्त का कहना था कि वह सामान लेने घर से निकला था। जीतू के वीडियो बनाने के बारे में उसे जानकारी नहीं थी। हालांकि दोनों ने माफी मांगी। इस पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया, लेकिन कार को सीज कर दिया।

कार्रवाई के बाद भी बाज नहीं आ रहे लोग

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के बाद शहर में बैरियरों की संख्या बढ़ा दी गई है। पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा रही है। इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।