खाली सड़क पर कार दौड़ाकर टिकटॉक वीडियो बनाना दो युवकों को पड़ा महंगा
आगरा में लॉकडाउन के बीच खाली सड़क पर दो युवक कार दौड़ाकर टिकटॉक वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने युवकों की हरकत को देख लिया। कार को रोकने के बाद दोनों को थाने पर ले आई। कार को सीज कर दिया गया। युवकों के माफी मांगने पर छोड़ दिया गया। लोहामंडी के सिरकी मंडी निवासी जीतू अपने दोस्त के साथ कार में निकला था।…